
about us
गिरिराज नर्मदेश्वर शिवलिंगम बकावां में आपका स्वागत है। हमारी कंपनी माँ नर्मदा के तल से निकले पत्थरों से नर्मदेश्वर शिवलिंग बनाने का कार्य करती है। हमारे पास सभी प्रकार के शिवलिंग उपलब्ध है। जैसे- काला नर्मदेश्वर शिवलिंग, छोटा शिवलिंग, अर्धनारीश्वर शिवलिंग,तिलक शिवलिंग ,अखंड शिवलिंग ,प्राकृतिक नर्मदा शिवलिंग । हमारी कंपनी विदेशों तक नर्मदेश्वर शिवलिंग पहुचाने का कार्य कराती है। शिवलिंग को घर तक पहुंचाने का काम हम पूरी सुविधा के साथ करते हैं। हमारे पास घर और मंदिर के लिए सभी प्रकार के शिवलिंग उपलब्ध हैं। शिवलिंग खरीदने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।